Entertainment : बालिका वधू’ Avika Gor का सुपर बोल्ड अवतार, बिकिनी पहनकर रेत पर लेटी एक्ट्रेस..

0

मुंबई। टीवी शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) में कभी अहम किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों काफी बोल्ड हो गई हैं, शो में जहां उनका किरदार काफी संस्कारी था वहीं बड़ी हो चुकीं अविका गौर (Avika Gor) अब रियल लाइफ में काफी बोल्ड देखी जा रही हैं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की हैं।

अविका इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहीं हैं, तस्वीरों में काफी इंटेंस लुक देती दिखाई पड़ रही हैं, अविका गौर (Avika Gor) इन PHOTOS में समंदर किनारे रेत पर लेटी नजर आ रही हैं, अविका गौर (Avika Gor) अपने बोल्ड लुक में अंगड़ाइयां लेकर अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं।

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें और रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो अविका (Avika Gor) को ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) के बाद कलर्स के ही शो ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) में भी देखा गया था। इस सीरियल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया था। अविका (Avika Gor) साउथ की भी कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here