Technology: अब पाएं 100 रुपये के जबर्दस्त प्लान में, 10GB डेटा के साथ 30 दिन तक मूवी और वेब सीरीज फ्री, जल्द करें रिचार्ज

0
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। कंपनी ने 100 रुपये का एक जबर्दस्त प्लान लॉन्च
(plan launch)किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट प्लान एक 4G डेटा ऐड-ऑन पैक है और इसे पोस्टपेड यूजर्स (postpaid users)के लिए लॉन्च किया गया है। इस प्लान में कंपनी 30 दिन के लिए Sony LIV TV & Mobile ऐप की मेंबरशिप (Membership)दे रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को बिल साइकिल के हिसाब से 10जीबी डेटा भी मिलेगा। इस ऐड ऑन प्लान को सब्सक्राइब कराने पर यूजर्स के अगले बिल में 100 रुपये ऐड होकर आएंगे।
सोनी लिव का अलग से सब्सक्रप्शन लेने पर आपको 299 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में पैसे बचाने के लिए वोडाफोन-आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स के लिए आया यह 4G ऐड-ऑन प्लान काफी शानदार है। सोनी लिव ऐप में आप लाइव क्रिकेट देखने के साथ ही कई सारी सुपरहिट मूवी और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।
वोडाफोन के सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान
वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को पोस्टपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट ऑफर करता है। इनमें से किफायती यूजर्स को लिए वोडा का 399 रुपये और 499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान बेस्ट है। 399 रुपये वाले प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 40जीबी डेटा दे रही है। खास बात है कि इस प्लान को अगर आप ऑनलाइन सब्सक्राइब करते हैं, तो आपको 150जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा और वह भी फ्री में। 200जीबी तक के रोलओवर डेटा बेनिफिट वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। इस प्लान में जी5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
499 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें तो इसमें कंपनी 200जीबी तक के रोलओवर डेटा बेनिफिट के साथ 75जीबी मंथली डेटा ऑफर कर रही है। इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ जी5 प्रीमियम का भी फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here