रायपुर। छेरछेरा पुन्नी के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूधाधारी मठ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मठ पहुंचकर किए भगवान के दर्शन।दूधाधारी मठ परिसर में छेरछेरा, पुन्नी मेला का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री बघेल ने पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री को धान से तौला गया। सीएम बघेल ने सभी को छेरछेरा पुन्नी के गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार सभी तीज त्योहारों पर छुट्टी दी।
मुख्यमंत्री निवास में सभी त्योहारों को मनाते हैं।किसान सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं। छेरछेरा में दान की राशि जनकल्याण में खर्च की जाती है। अन्नदाता समेत सभी वर्ग अनाज को दान करता है।दान देना उदारता और दान लेना अहंकार को नष्ट करने का प्रतीक है। भगवान बालाजी की कृपा से बहुत अच्छी पैदावार हुई है।
85 लाख टन धान खरीदा लेकिन एक भी किसान की शिकायत नहीं आई। सभी को तत्काल भुगतान मिला। मुख्यमंत्री बघेल मठपारा की सडक़ों में दान लेने निकले और लोगों ने घरों से निकलकर मुख्यमंत्री को दान भी दिया। इससे पहले सीएम बघेल ने मठ स्थित श्रीबालाजी मंदिर की परिक्रमा कर पूजा की। इसके बाद दान मांगने निकले सीएम को महंत रामसुंदरदास ने 2.11 लाख रुपए का दान सीएम सहायता कोष में दिया। इस मौके पर सीएम के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी थे।
…और इधर भाजपा ने मांगी शराबबंदी
छेरछेरा पुन्नी के इस पावन अवसर पर दान मांगने और देने की परंपरा याद दिलाते हुए भाजपा नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल से एकाधिक मांग कर दी है। विधायक और प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की बेटी ,बहन बनकर मुख्यमंत्री जी से मांग करती हूं कि आज आप शराबबंदी और महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दान के इस महापर्व को सफल बनाएं । इसी तरह से संदीप शर्मा ने इस पर्व में मुख्यमंत्री जी से छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से मांग की है कि भूपेश बघेल जी केंद्र से आए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त जो 5 किलो चावल है।
उसे प्रदेश की जनता को देने की घोषणा करें। प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए प्रधानमंत्री आवास,गरीबों के छत देने की आप घोषणा करें। यह दान उन गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन लाएगा । अमित साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप कितने भी पोस्टर लगवा लें लेकिन चपरासी के 91 पदों के लिए हम छत्तीसगढ़ के बेरोजगार ढाई लाख युवाओं ने आवेदन किया था। आपकी सरकार की अनदेखी के कारण आरक्षण रोस्टर रद्द होने के कारण भर्तियां बंद है। मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के दान के महापर्व छेरछेरा पुन्नी में मैं छत्तीसगढ़ के आम बेरोजगार युवा की तरफ से आपसे छेरछेरा मांगता हूं कि आप आज ढाई हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें।