आज जब पुलिस ने अंजलि की ‘दोस्त’ को पकड़ा तो वो TV पे आके अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है।
एक जनवरी की रात की दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई।
जिसमें एक 20 साल की लड़की जिसका नाम अंजली सिंह है, उसको 12 किलोमीटर घसीटा गया है। जिससे बाद उसकी मौत हो गई है। बीते दिन मंगलवार को अंजली के शव का अंतिम संस्कार किया गया है।
अंजली के साथ हुई दुर्घटना से जुड़ी कई बातें उनकी दोस्त ने बताई है। जो एक्सीडेंट के समय स्कूटर के पीछे बैठी थी। अंजली की दोस्त को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वातीमालीवाल का बयान सामने आया है।
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “आज जब पुलिस ने अंजलि की ‘दोस्त’ को पकड़ा तो वो TV पे आके अंजलि के बारे में ऊल जलूल बकवास कर रही है। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि जो लड़की अपनी दोस्त को सड़क पर मरता देख उसकी मदद करने की जगह घर जाकर सो गई, उसपे कैसे विश्वास किया जा सकता है?” इस विषय मेंजांच होना आवश्यक है।
अंजली के दोस्त की जांच पड़ताल
महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे लिखा, ”अंजलि का Character Assassination शुरू हो चुका है, जनता समझदार है। अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़कों ने अंजलि को रौंदा और ये ‘दोस्त’ वहां से उठके अपने घर चली गई। ये कैसी दोस्त है? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया..घर में जाके बैठ गई।
अंजली के दोस्त ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि इस पूरे मामले को लेकर अंजलि की सहेली ने बताया कि वे शनिवार की रात अपने दोस्तों से मिलने एक होटल में गई थीं. उसने दावा किया कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने स्कूटी चलाने नहीं देने पर चलते दुपहिया से कूदने की धमकी भी दी। पीड़िता की दोस्त ने दावा किया, “हम देर रात करीब 1:45 बजे होटल से निकले। वह (अंजलि) स्कूटी चलाना चाहती थी लेकिन मैंने कहा कि मैं चलाउंगी। जब हम वहां से निकल गए और रास्ते में थे तो अंजलि ने कहा कि अगर उसे स्कूटी नहीं चलाने दी तो वह चलते दुपहिया से कूद जाएगी। उसने कहा कि यह मेरी स्कूटी है और मैं चलाऊंगी।”
ट्रक से मरते मरते बचे थे
उसने दावा किया, “मैंने उसे स्कूटी चलाने दी। कुछ दूर ही चलने पर हम ट्रक को टक्कर मारते-मारते बचे। हालांकि, मैं पीछे बैठी थी लेकिन फिर भी ब्रेक लगाने में कामयाब रही। फिर हम वहां से चले और आगे बढ़े लेकिन एक अन्य कार ने हमारी स्कूटी को टक्कर मार दी। अंजलि कार के नीचे फंस गई जबकि मैं सड़क की दूसरी ओर जा गिरी।