रायपुर : दिल्ली में टीएस सिंहदेव के समर्थन में हुई नारेबाजी के बाद से ही छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री को लेकर तरह-तरह के अटकलें लग रही है। इसी बीच आज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के इस्तीफे की खबर वायरल हो गयी है। सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही खबरों को लेकर हालांकि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के आफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में खंडन किया गया है।
तेजी से वायरल हो रही खबरों में ये दावा किया जा रहा है कि ढ़ाई साल बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाये जाने से टीएस सिंहदेव ने नाराज हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि ऐसी ही अफवाह उस वक्त भी सामने आयी थी, जब उन्होंने वृहस्पति सिंह प्रकरण के बाद सदन में स्थिति स्पष्ट नहीं होने तक नहीं आने की बात कही थी।
माननीय स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने की खबर केवल पूर्णतः असत्य और निराधार है। मंत्री टीएस सिंहदेव जी के विरुद्ध यह अफवाह फैलाई जा रही है, अतः आप सभी से निवेदन है कि ऐसी झूटि खबरों पर ध्यान न दें।
आपको बता दें कि एक नेशनल चैनल ने इस बाबत खबर प्रसारित की थी कि मुख्यमंत्री नहीं बनाने से नाराज स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मामले ने इसलिए ज्यादा सच्चाई लोगों को लगी क्योंकि अभी फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री सिंहेदव दिल्ली में ही है। पिछले दिनों टीएस बाबा के समर्थन में दिल्ली में नारेबाजी भी की गयी थी।
Reports of TS Singh Deo resigning from his ministerial post are absolutely false and baseless. Rumours are being spread against him: Office of Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo
(File photo) pic.twitter.com/sRV468cMhT
— ANI (@ANI) August 7, 2021