1 महीने पहले हुई हत्या का राज खुला, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

बलरामपुर. जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककना में लगभग 1 महीने पहले युवक की हुई हत्या के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर के पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज किया था और 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे जब पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक टेहना साय आरोपियों के घर में शराब लेने के लिए गया हुआ था। वहां जब शराब नहीं मिली तो विवाद शुरू हो गया और उसके बाद विवाद में दोनों आरोपियों रामू और सोनार साय ने उक्त युवक की पिटाई की। जब मृतक बेहोश हो गया तो उसे वहां छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल घायल को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई थी इस पूरे मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने पहले जुर्म दर्ज किया और पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का अपराध दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here