CG NEWS : झांकी दिखाने के बहाने तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म…शराब के नशे में धुत युवकों ने बनाया हवस का शिकार.

0

राजनांदगांव। नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने बालिका को झांकी दिखाने का झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिये थे। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़िता की शिकायत के बाद तीनों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार किया।

जानकारी के मुताबिक घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। नाबालिग बालिका के द्वारा थाने में दी शिकायत के मुताबिक, 11 सितंबर को वो रोज की तरह काम कर साढ़े आठ बजे अपने घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उसका परिचित सूरज यादव और जितेंद्र रजक मिले और बोले कि चलो डोगरगढ़ झांकी देखकर आते है। आरोपी युवकों के झांसे में आकर पीड़िता बाइक में बैठकर उनके साथ चली गई। इतने में तुमडीबोड मुरमंदा के पास सूरज ने अपनी बाइक रोकी और यहां पर अपने तीसरे साथी सन्नी रजक को बुला लिया। इसके बाद तीनों ने बारी बारी कर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद तीनो आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और फिर मौके से फरार हो गये।

मामले का विवरण – पीड़िता द्वारा थाना बसंतपुर में लिखित शिकायत रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.09.2022 के रात्रि करीबन 08ः30 बजे रोज की भांती काम करके अपने घर जा रही थी, तभी आरोपी सूरज यादव पीडिता को चलो डोगरगढ झांकी दिखाकर लाता हूं, कहकर झांसे में लेकर अपने मो0सा0 में बैठा लिया और अपने एक अन्य साथी जितेन्द्र रजक को मो0सा0 में और बैठा लिया एवं पिडिता को तुमडीबोड मुरमंदा की ओर ले जाकर सुनसान जगह में एक अन्य तीसरे आरोपी को डोगरगढ से बुला लिये और तीनो ने लडकी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये

 

जिस पर थाना में अपराध क्रमांक 648/2022 धारा-363, 376, 376 डी भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियां के मार्गदर्शन पर महिला संबधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेते श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देषन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री गौरव राय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना के बाद से फरार हुए

 

आरोपी 01.सूरज यादव पिता मुकुन्द यादव उम्र 20 वर्ष साकिन जमातपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव 02. सन्नी कुमार रजक पिता सुकालू राम रजक उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हारपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव 03.जितेन्द्र रजक पिता स्व0 रामषरण रजक उम्र 30 वर्ष साकिन जमातपारा वार्ड नं0 24 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर दिनांक 11.09.2022 को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा, उप निरीक्षक हरिष्चन्द्र मिश्रा, महिला प्र0आर0 831 सविता वर्मा , म0आर0 नेहा साखरवाडे, आरक्षक देवेन्द्र पाल, कमल यादव, प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपूत की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here