TRANSFER BREAKING : TI-SI के तबादले, SSP ने जारी किया आदेश….देखे आदेश की कॉपी

0

जगदलपुर।  बस्तर-जगदलपुर में बड़ी संख्या में TI-SI के तबादले हुए हैं। बस्तर-जगदलपुर SSP जीतेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा 15 TI (इंस्पेक्टर / निरीक्षक / थानेदार), 1 SI (सब इंस्पेक्टर / उप निरीक्षक) का एक साथ तबादला कर दिया गया।

जिसे एक थाना से दूसरे थाना में भेजा गया है, जिले के 3 थाने को छोड़ सभी थाना के प्रभार बदले गए ये सभी निरक्षक लंबे समय से लाइन अटैच थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here