सांसद ने मां की याद दिलाई तो रो पड़ें उपराष्ट्रपति, विदाई संदेश में बोले मल्लिकार्जुन- दबाव में भी अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए धन्यवाद

0

उपराष्ट्रपति और सभापति वेंकैया नायडू सोमवार को सदन के सदस्यों द्वारा दी गई विदाई के दौरान भावुक हो गए। वेंकैया नायडू का कार्यकाल बतौर उपराष्ट्रपति और सभापति बुधवार को ख़त्म हो जाएगा और गुरूवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर नायडू कुर्सी सम्भालेंगे।

नायडू के विदाई संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन के लिए एक भावनात्मक क्षण था। आपने (नायडू) हमेशा कहा है कि आप राजनीति से संन्यास ले चुके है, लेकिन सार्वजनिक जीवन से थके नहीं है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपका(नायडू) कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा हो, लेकिन आपके अनुभव आने वाले वर्षों तक देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे।” मातृभाषा में बहस (debate) पर आपकी राय दिलचस्प है। आप हमेशा कहते है कि मातृभाषा आंखों की तरह है, जबकि दूसरी भाषा चश्मे की एक जोड़ी की तरह है। आपने यह सुनिश्चित किया है कि सदस्य सदन में किसी भी भाषा में बोल सकते है।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने नायडू की कम उम्र में अपनी मां को खोने की कहानी सुनाई तो सभापति वेंकैया नायडू अपने आंसू नहीं रोक पाएं । इसी बीच सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी अलग-अलग विचारधाराएं है, लेकिन दबाव में भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए में नायडू को धन्यवाद देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here