मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां की रहने वाली एक महिला ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ हत्या के विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश की पत्नी राधा का सुभाष नाम के एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के पहले दोनों ने राकेश को जमकर शराब पिलाई फिर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके शव को 8 टुकड़ों में काट दिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इसके बाद एक ड्रम में सभी टुकड़े को रखकर गलाने के लिए ड्रम में यूरिया, नमक और तेजाब भर दिया। किसी को पता न चले इसके लिए आरोपियों ने खिड़कियों को बंद कर उसमें कपड़े ठूंस दिये।