रायगढ़।जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की धारधार हथियार से हत्या कर दी है। घायल पति को इलाज के अस्पताल लाया गया, जहाँ इलाज दौरान उसकी मौत हो गई है। वहीँ घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी प्रेमिका फरार हो गए है, जिनकी तलाश की जा रही है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के बनेकेला का है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका समारी धनवार पति चेतन धनवार से छिपकर अपने प्रेमी भागीरथी राठिया से मिला कर करती थी, वहीँ मंगलवार को भी उसका प्रेमी कमरे में प्रेमिका से मिलने आया था, तभी उसका पति पहुंच गया, जिसने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिया। जिसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारधार हथियार से पति के सिर पर कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आस पास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीँ फरार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।