KORBA : आपसी रंजीश के चलते युवक ने चलायी गोली, आरोपी arrested…

0
arrested

KORBA।  युवक ने आपसी रंजीश के चलते दूसरे युवक पर कट्टा से फायर कर दिया। गोलीकांड की इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया। निशाना चुकने के बाद आरोपी ने पत्थर से दोबारा हमला किया और युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया।

पूरा घटनाक्रम दीपका थानांतर्गत बेलटिकरी बसाहट का हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां रहने वाला दीपक केरकेट्टा का सोमवार की रात अजीत यादव नामक युवक के साथ विवाद हो गया। नशे में धुुत्त दीपक केरेकेट्टा ने विवाद बढ़ने पर अपने पास रखे कट्टा को अजीत पर तान फायरिंग कर दिया। लेकिन निशाना चुकने से अजीत बाल-बाल बच गया।

उधर, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने डॉयल 112 पर कॉलकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बीच नशे में धुत्त दीपक ने पत्थर से दोबारा अजीत पर हमला कर सिर फोड़ दिया। दोनो के बीच हुए हाथापाई भी हुई,और आरोपी दीपक केरकेट्टा को भी चोट आयी हैं। वही इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक केरकेट्टा को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं।

 

घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी को पुलिस जब अस्पताल में इलाज कराने पहुंची, तो वहां मीडिया ने आरोपी से गोली चलाने का कारण पूछा। जिस पर आरोपी ने अजीत पर उसके मां-बाप के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए उस पर गोली चलाने की बात कही हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक शराब के नशे में धुत्त हालत में मिला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में दीपक के पिता से अजीत का सोमवार को विवाद होने की बात सामने आ रही हैं, जिसे लेकर अजीत ने दीपक के पिता से अभद्र व्यवहार किया था । इसी बात को लेकर लेकर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने फायर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here