live-in relationship का दर्दनाक अंत : गला रेतकर गर्लफ्रेंड की हत्या, कानूनी चंगुल में फंसा पार्टनर

0
live-in relationship

झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार देर रात एक 22 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गला रेतकर हत्या कर दी गई. खास बात यह है कि मृतका का शव उसके live-in relationship लिव-इन पार्टनर के पुलिस के जवान के सरकारी क्वार्टर में खून से लथपथ लाश मिली है. वहीं, मृतका के लिव-इन पार्टनर का कहना है कि वो पुलिस लाइन में गया हुआ था, वापस लौटने पर प्रेमिका की लाश पड़ी हुई मिली. पुलिस ने मृतका के लिव-इन पार्टनर को हिरासत में ले लिया है

मामला हजारीबाग के पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर का है. यहां तैनात पलामू जिला निवासी जवान परशुराम कुमार के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लिव-इन पार्टनर रिंकी कुमारी(22) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परशुराम ने बताया कि वह मंगलवार रात पुलिस लाइन गया हुआ था. वापस कमरे में लौटा तो खून से लथपथ अवस्था में रिंकी बिस्तर पर पड़ी हुई थी. आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. मामले में पुलिस ने जवान परशुराम को हिरासत में ले लिया है.

मृतका के live-in relationship लिव-इन पार्टनर जवान ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान रिंकी से होमगार्ड बहाली के दौरान हुई थी. जवान परशुराम ने यह भी बताया कि उसकी चार बेटियां है. पत्नी की मौत के बाद से ही चारों बेटियां अपनी नानी के पास रहती है. अकेलेपन के चलते रिंकी साथ में रहने के कारण आ गई. पुलिस लाइन से कुछ ही दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रिंकी काम करती थी..

उधर, पुलिस ने महिला रिंकी कुमारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड के खुलासे में लगी है. पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि जवान पशुराम सरकारी क्वार्टर में लिव-इन पार्टनर के साथ कब से रह रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here