Raipur breaking : दुष्कर्म का फरार आरोपी व हिस्ट्रीशीटर प्रदीप बोपाराय गिरफ्तार

0
arrested

रायपुर :   थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि टाटीबंध आमानाका निवासी प्रदीप बोपाराय ने उसकी नाबालिग पुत्री को विगत 01 वर्ष से आमानाका स्थित एक लॉज में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

जिस पर आरोपी प्रदीप बोपाराय के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 212/22 धारा 376(3) भादवि 4, 5-(ठ), 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा घटना मंे संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। चूंकि आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

आमानाका पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी प्रदीप बोपाराय की आमानाका रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी प्रदीप बोपाराय को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं। आरोपी प्रदीप बोपाराय दिनांक घटना से लगातार फरार चल रहा था जिसे 06 माह बाद गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here