टीवी के सुपरहिट शो कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स के चलते हर रोज सुर्खियां बटोरती हैं.’कुंडली भाग्य’ की ‘प्रीता’ के नाम से श्रद्धा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है,
एक्ट्रेस अब पहले से काफी बदल भी गई हैं, शादी के बाद से श्रद्धा आर्या के स्टाइल और लुक्स में काफी बदलाव आया है.श्रद्धा ने नेवी अफसर राहुल नागल से शादी की है, शादी के बाद से श्रद्धा बहू से बेब्स बन गई हैं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक्स काफी वायरल होते हैं.
पति के साथ श्रद्धा जमकर फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं, इनमें एक्ट्रेस पति के साथ जमकर मस्ती करती और खुलकर प्यार जताती नजर आती हैं.
श्रद्धा शादी से पहले सिंपल साड़ी लुक्स में ही तस्वीरें पोस्ट करती थीं, एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी शो कुंडली भाग्य की स्टार कास्ट के साथ नजर आती थीं.लेकिन अब श्रद्धा के बोल्ड लुक देख फैंस भी दंग रह जाते हैं, शादी के बाद श्रद्धा ने अपने हनीमून की फोटोज अपलोड करके सबको हैरान कर दिया था.
समंदर किनारे श्रद्धा बिकिनी पहने सिजलिंग पोज देते नजर आई थीं, एक्ट्रेस को बोल्ड तस्वीरें के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था.इुसके अलावा श्रद्धा को अपने बढ़ते वजन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ता है, एक्ट्रेस को हैवी वेट के लिए यूजर्स भद्दे कमेंट्स करते नजर आते हैं.
श्रद्धा अपने रील वीडियो भी जमकर शेयर करती हैं, एक वीडियो पर श्रद्धा को ट्रोल किया गया और यूजर्स ने लिखा- “शादी के बाद श्रद्धा का वजन बहुत बढ़ गया है और वो ‘कितनी गंदी लग रही हैं’. उन्हें लोगों ने ‘हाथी’ तक कहकर मजाक उड़ाया था.
एक्ट्रेस इन ट्रोल को करारा जवाब देते हुए टेंशन फ्री बिंदास लाइफ जीना पसंद करती हैं, करवा चौथ पर श्रद्धा कुछ ऐसे अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.
न्यू ईयर पार्टी पर श्रद्धा ने थाई स्लिट ग्रे शेड ड्रेस में फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी थीं.