भोपाल। नए साल की शुरुआत होने में केवल कुछ ही घंटे रह गए हैं। ऐसे में जगह-जगह पुलिस का पहरा लगने वाला है। बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि लोगों की सुरक्षा और प्रदेश में स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए 38 थाना क्षेत्रों में 1725 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
बता दें कि रात 8 से लेकर 1 बजे तक 165 लोकेशन पर विशेष चैकिंग की जाएगी। इस बीच शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के वाहनों को जब्त भी करेगी।