job : शिक्षकों की बंपर भर्ती, यहां करीब 4 हजार पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन,

0

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।

दरअसल, बिहार के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां शिक्षिका सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bepcniyojan.in पर जल्द ही उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

बिहार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार राज्य के मूल निवासी होना जरूरी है।

चौकीदार/रात्रि प्रहरी के अलावा अन्य सभी पदों के लिए राज्य की महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। इन पदों में अंशकालिका शिक्षिका (विभिन्न विषय), वार्डेन-सह-शिक्षिका, अनुसेवक, चौकीदार/रात्रि प्रहरी, लेखापाल-सह-सहायक, मुख्य रसोईया और सहायक रसोईया शामिल हैं। सभी पदों के लिए कुल 3976 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना परिषद द्वारा जारी की गई है।

बिहार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में रिक्त पद और उनकी संख्या
वार्डेन-सह-शिक्षिका – 331 पद
अंशकालिका शिक्षिका (भाषा) – 343 पद
अंशकालिका शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित) – 480 पद
अंशकालिका शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) – 426 पद
लेखापाल-सह-सहायक – 262 पद
अनुसेवक – 287 पद
चौकीदार/रात्रि प्रहरी – 462 पद
मुख्य रसोईया – 395 पद
सहायक रसोईया – 990 पद
कुल पद – 3976

जिलावार रिक्त पद
पटना – 256, मुजफ्फरपुर – 62, भागलपुर – 126, नालंदा – 155, अरवल – 40, औरंगाबाद – 57, बांका – 92, बेगूसराय – 120, भोजपुर – 101, बक्सर – 67, दरभंगा – 78, पूर्वी चंपारण – 152, गया – 221, गोपालगंज – 135, जमुई – 53, जहानाबाद – 17, कैमूर – 57, कटिहार – 140, खगड़िया – 36, किशनगंज – 61, लखीसराय – 39, मधेपुरा – 87, मधुबनी – 274, मुंगेर – 47, नवादा – 43, पूर्णिया – 142, रोहतास – 60, सहरसा – 83, समस्तीपुर – 155, सारण – 221, शेखपुरा – 45 आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here