ये है कन्नड़ सिनेमा के असली रॉकिंग स्टार, जिनके सामने टेक दिए थे बॉलीवुड ने घुटने, जाने क्यों रश्मिका मंदाना से तोड़ी से सगाई…

0
मुंबई । इन दिनों देशभर में कन्नड़ सिनेमा का बोलबाला चल रहा है। केजीएफ के बाद विक्रात रोना जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। केजीएफ स्टार यश ने कन्नड़ सिनेमा को ना केवल देश बल्कि विदेश में भी एक लेवल की पहचान दी। आज हम कन्नड़ सिनेमा के उस स्टार के बारें में बात करने वाले है। जिन्होंने हमेशा से ही लीक से हटकर फिल्में की। उनकी फिल्मोंग्राफी को यदि आप देख ले तो आप उनके जबरा फैन बन जाएंगे।
हम जिस स्टार के बारें में बात कर रहे है उनका नाम रक्षित शेट्टी है। जो जितने अच्छे एक्टर है उसे कहीं ज्यादा अच्छे राइटर और डायरेक्टर भी है। यदि हम कंटेट और एक्टिंग स्कील के हिसाब से कन्नड़ सिनेमा के स्टार्स से उनकी तुलना करें तो वे केजीएफ स्टार यश पर भी भारी पड़ सकते है। रक्षित शेट्टी ने ही रश्मिका को अपनी फिल्म किराक पार्टी में पहली बार मौका दिया था। फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनो ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में किसी कारण के चलते रश्मिका और रक्षित की रास्ते अलग हो गए।
रक्षित शेट्टी ने बहुत कम समय में वो मकाम हासिल किया है। जिसे पाने के लिए कई स्टार्स को सालों लग जाते है। पुनीत राजकुमार, किच्चा सुदीप, दर्शन कुमार और दिग्गज अभिनेता शिवा राजकुमार के रहते रक्षित ने कन्नड़ सिनेमा में वो जगह बनाई है। जो जगह तमिल सिनेमा में विजय सेतुपति और मलयाली सिनेमा में फहाद फैसल ने बनाया है।
केजीएफ से पहले रक्षित ने ही अपनी फिल्म एडवेंचर आफ श्रीमन नारायण को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने का प्लान बनाया था। हिंदी बेल्ट में उतरने के लिए एडवेंचर आफ श्रीमन नारायण ने सारी तैयारी कर ली थी। लेकिन फिल्मी पॉलिटिक्स के चलते एडवेंचर आफ श्रीमन नारायण को हिंदी में रिलीज नहीं होने दिया गया। वर्तमान समय में रक्षित शेट्टी अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म चार्ली 777 के रिलीज करने की तैयारी में है। फिल्म साउथ तमिल तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here