जबकि सूर्यकुमार को उपकप्तान बनाया गया। ऐसे में अब यह देखना होगा कि कोचिंग को लेकर भी जल्द कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की भारतीय टी20 टीम की कोचिंग से छुट्टी हो सकती है। इसका बड़ा कारण है कि हाल के दिनों में टीम इंडिया का सीमित ओवर्स (वनडे और टी20) के फॉर्मेट में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
इस वजह से दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई ने द्रविड़ के रिप्लेसमेंट के बारे में पूरा मूड बना लिया है। अब जल्द ही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) से मंजूरी लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही स्प्लिट कोचिंग का फॉर्मूला लागू हो सकता है। यानी टेस्ट और वनडे में राहुल द्रविड़ कोच बने रह सकते हैं। जबकि टी20 में किसी विदेशी दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है।
यदि ऐसा होता है यह पिछले 7 साल में पहली बार होगा, जब भारतीय टीम में कोई विदेशी कोच बनेगा।