हमारे विधायक माननीय विकास उपाध्याय जी एवं पार्षद प्रकाश जगत जी के सहयोग से आज 4 जनवरी को यहां से दारू भट्टी हट गई। उनका हृदय से आभार धन्यवाद।
मारुति विहार के सदस्यों डॉ वर्षा वरवंडकर, श्रीमती नेहा साठे, सुमीत मोड़क,नामचंद लालवानी, अमित दुबे, जयंत साठे, अजित वरवंडकर, सुरेश जैन, दिनेश रामटेके, संतोष लवात्रे, अविनाश चौधरी, डा. जयश्री लवात्रे, रंजन मोड़क, दाऊद एवं अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 2019 में दारू भट्टी हटाने का प्रथम आवेदन हमारे विधायक महोदय विकास उपाध्याय जी को दिया था। तब से अब तक लगातार हम पार्षद प्रकाश जगत, एवं विधायक महोदय के संपर्क में थे, और दारू भट्टी हटवाने का सतत प्रयास कर रहे थे। आप सभी को शुभकामनाए बधाई।