दिल्ली में आज शाओमी ने रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. 12 सीरीज के तहत कंपनी ने 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसमें रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस शामिल है. ये तीनों की स्मार्टफोन 5G सपोर्टेड है और बिक्री के लिए 11 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. आज इस लेख के माध्यम से जानिए की रेडमी की 12 सीरीज में आपको कैसा प्रोसेसर, कैमरा और बैट्री लाइफ मिलेगी. साथ ये भी जानिए कि इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत भारत में क्या है और इन पर क्या-क्या ऑफर आपको दिया जा रहा है.
रेडमी नोट 12 सीरीज में ग्राहकों को 6.6 इंच की AMOLED डिस्पले फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की लेयर से प्रोटेक्टेड है.
प्रोसेसर और स्टोरेज: रेडमी नोट 12 सीरीज 5G सपोर्टेड है और इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4rth जनरेशन 1 चिपसेट दिया जाएगा. रेडमी नोट 12 प्रो में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिलेगा. स्टोरेज की बात करें तो 12 सीरीज 4GB की रैम से लेकर 12 जीबी तक की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लेकर 256GB तक के स्टोरेज में देखने को मिलेगी.
बैटरी: रेडमी नोट 12 में आपको इसके 11 सीरीज की तरह ही 5000mah की दमदार बैटरी 36 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 4980mah की बैटरी मिलेगी जो 120 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कम्पनी ने ये दावा किया है कि ये फोन महज 19 मिनट में चार्ज हो जाएगा. सभी मोबाइल फोन पर आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलेगा.
कैमरा : रेडमी नोट 12 में आपको रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा होगा. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में आपको 200mp का प्राइमरी कैमरा मिलेगा.
कीमत: रेडमी नोट 12 के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है जबकि इसके 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है. यानि रेडमी 12 आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन में मिलेगा.
रेडमी नोट 12 प्रो 3 स्टोरेज ऑप्शन में आपको देखने को मिलेगा. इसमें 6/128GB, 8/128GB और 8/256GB. बात करें कीमत की तो रेडमी नोट 12 प्रो के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है.
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस को 2 स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 8/256GB और दूसरा 12/256GB. कीमत ही बात करें तो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है.
ध्यान दें, इन सभी स्मार्टफोन पर आपको बैंक ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है जिसके तहत इनकी कीमत में 1,000 से लेकर 2,000 रूपये का फर्क आपको देखने को मिलेगा. रेडमी के ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट और mi.com पर 11 जनवरी से उपलब्ध होंगे.
जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
नए साल पर पोको और रेडमी ने अपने कुछ स्मार्टफोन लॉन्च अब तक कर दिए हैं. इसके अलावा इस महीने IQOO 11 5G, रियल मी जीटी 5, मोटो X40 आदि स्मार्टफोन भी लॉन्च होंगे.